जापान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसे क्यों विश्व में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बादशहा कहा जाता है।
दुनिया भर में लोग अखबार को पढ़ने के बाद या तो सामान पैक करने में काम लेते हैं या फिर कूड़े में फेक देते हैं। जापान ने अखबार को पढ़ने के बाद री-साइकल करने के लिए एक नई तकनीक का ईजाद की है, जिसके द्वारा अखबार को पढ़ने के बाद उसे पौधे के रूप में जमीन में बोया जा सकेगा |
जापान के एक मशहूर न्यूज़ पेपर मैनिची शिम्बुन ने ऐसे अखबार निकाले हैं जिसे पौधों में बदला जाता है।आप सोचते ये कैसे तो दोस्तों हम आपको बता दे की न्यूपेपर के अंदर छोटे छोटे बिझ लगाये गये है
ये सेमे अगर अखबार को जिन्हें पढ़ने के बाद अगर मिट्टी में दबा दिया जाए और नियमित पानी दिया जाए तो कुछ समय बाद ये पौधों में बदल जाता है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक बिल्कुल नया तरीका है जो जापान में बेहद कारगर साबित हो रहा है...
और भी ऐसी कई जानकरी के लिये हमारे YouTube channel को Subscribe करे 👉 DS INSPIRATIONS