शख्स ने ऑपरेशन से उगा लिए सोने के बाल🤔काली जुल्फों की जगह लहराते हैं गोल्डन चेन😱

Table of [Content]

    शख्स ने ऑपरेशन से उगा लिए सोने के बाल, काली जुल्फों की जगह लहराते हैं गोल्डन चेन
    Credit by :- DS INSPIRATIONS


    तो दोस्तों क्या आप जानते की शौक बड़ी चीज है. इस शौक में इंसान क्या नहीं कर गुजरता है. 
    दरसल अमेरिका (America) में रहने वाले रॅपर डैन सुर के बरे मे 
    इस शक्स ने इसी शौक में हेयर ट्रांसप्लांट (Weird Hair Transplant) करवाया. उसने अपने बालों की जगह सर्जरी करवाकर सिर मे सोने की चेन (Man Gold Chain Transplant) लगवाई है. अमेरिका के रैपर डैन सुर की नई फोटोज वायरल हो रही है. इस सिंगर ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, डैन ने अपने काले बालों की जगह सिर मे सोने की मोटी-मोटी चेन लगवाई है.
    हम आपको बाता दे की , डैन ने सर्जरी के जरिये अपने सारे बाल हटवा लिए. इसके बाद उसने माथे से हुक लगवाकर उससे सोने की चेन लगवाई है. डैन के सिर से लटकती इन गोल्डन चेन को देखकर हर कोई हैरान है.
    डैन ने काफी मोटी-मोटी चेन लगवाई है. अमेरिका के इस आर्टिस्ट ने अपने सोशल मीडिया फैंस को बतया कि सच्चाई ये है कि वो लंबे समय से ऐसी किसी चीज को करने की प्लानिंग कर रहा था.वो अन्य लोगों की तरह अपने बाल डाई नहीं करना चाहता था. वो कुछ अलग करने की चाहत रखता था.
    अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए डैन ने सर्जरी करवाकर अपने बाल हटवा लिए. बालों की जगह उसने सोने की चेन लगवा ली. ये चेन्स उसके खोपड़ी के अंदर डाले गए हुक से लटकी हुई हैं. डैन अपने गोल्डन हेयर्स से काफी खुश है.

    आप का इस अनोखे शोक के बारे क्या केहना है comment jarur batana

    और भी जानकारी के लिये हमारा YouTube channel को Subscribe 👉 DS INSPIRATIONS



    Tinggalkan Komentar